चिपकाया पोस्टर किया ऐलान : गया में नक्सलियों का 10 मार्च को बंद, सर्च ऑपरेशन जारी
गया : खबर है गया से जहां नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पोस्टर चिपका कर बंद का ऐलान कर दिया है। नक्सलियों ने आगामी 10 मार्च को बंद का आह्वाहन किया है। पोस्टर में लिखा है कि अर्धसैनिक बलों के द्वारा भीषण गोलाबारी को ले लेकर यह फैसला लिया गया है।
मामला इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के कालीदह आईटीआई व इमामगंज थाना क्षेत्र के पकरी गुरिया बाजार का है जहां नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से 10 मार्च को मगध प्रमंडल बंद करने का एलान किया है। गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती जंगली इलाका में सुरक्षा बलों के द्वारा बमबारी के विरोध में बंद बुलाया गया है।
नक्सलियों का कहना है कि औरंगाबाद-गया के जंगलों में 5-6 जनवरी को और 3,4,5,6, 23,25,26 फरवरी को अर्धसैनिक बलों द्वारा भीषण बमबारी जंगली इलाकों में की गई थी। इससे जंगल में चारा के लिए घूमने वाले पशु पक्षी जो वनवासी होते हैं वे काफी दहशत में है। वह अपने जानमाल को लेकर चिंतित व भयभीत भी है। उन्हें खुद के साथ ही अपने जानवरों के जानमाल की सुरक्षा का भय साल रहा है। सीआरपीएफ वनवासियों को जंगल से हटाना चाहते हैं, साथ ही जंगल को नष्ट करना चाह रहे हैं।
वहीँ पोस्टर को पुलिस जब्त कर आगे की करवाई कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गया और औरंगाबाद के जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। जिससे नक्सली अपने जंगल के ठिकाने से भी भाग खड़े हुए हैं।