CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि : उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्ड्रीक की माँ के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री
Edited By:
|
Updated :15 Jul, 2024, 08:10 PM(IST)
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उद्याोग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्ड्रीक के सरकारी आवास पर जाकर उनकी मां के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने संदीप पौण्ड्रीक की माँ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चैधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीप कुमार, मुख्य सचिव ब्रजेष मेहरोत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ सहित राज्य सरकार के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।