छात्राओं का फूटा गुस्सा : सारठ कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने किया जमकर हंगामा, वार्डन पर अत्याचार करने का आरोप

Edited By:  |
Reported By:
chhatraon ka futa gussa chhatraon ka futa gussa

सारठ : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सारठ की अधिकांश छात्राएं रविवार को स्कूल से बाहर आकर वार्डन करुणा सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. छात्राओं ने करुणा गो बैक के नारे भी लगाये.

बताया जा रहा है कि छात्राओं के साथ कई अभिभावक वार्डन कक्ष में घुस कर वार्डन सह शिक्षिका करुणा सिंह पर हाथापाई करने का प्रयास किया गया. छात्राओं का आरोप है कि जब से वार्डन करुणा सिंह आयी है, तब से छात्राओं पर अत्याचार कर रही हैं. छोटी-छोटी बात पर करुणा सिंह और खुशबू मेम मारती है. मीनू के अनुसार भोजन नहीं देती है. दाल में माड़ मिलाया जाता है. नाश्ता में सड़ा हुआ चूड़ा दिया जाता है. बोलने पर वार्डन कहती है कि चूड़ा चाल के खा लो. कोई बच्ची बीमार होने की शिकायत करते हैं तो वार्डन बोलती है कि तीन बजे के बाद क्वार्टर मत आना. वार्डन की रवैया से त्रस्त होकर छात्राओं ने अपने माता-पिता को विद्यालय की कुव्यवस्था की जानकारी दी. आरोप है कि विद्यालय का एक कर्मी कार्तिक बिना बताये होस्टल में घुस आता है.

इधर बीइइओ ने भी सभी छात्राओं एवं वार्डन से बात की व उनकी समस्या को जाना. बीइइओ ने छात्राओं को आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी शिकायतें आयी हैं,उसका निदान होगा. कहीं-न-कहीं विद्यालय स्तर से चूक हुई है. बीइइओ ने वार्डन को मीनू के अनुसारभोजन देने का निर्देश दिया. बीइइओ ने छात्राओं से कहा कि बीपीओ 10 दिनों तक लगातार विद्यालय आकर जायजा लेंगे और देखेंगे कि निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं. काफी समझाने के बाद छात्राएं स्कूल के अंदर गयीं.