छठ पर्व पर किन्नर समाज ने पेश की मिसाल : व्रतियों को बांटती हैं पूजा का सामान, इलाके के लोग हुए मुरीद

Edited By:  |
Reported By:
chhath parv par kinnar samaj ne pesh ki misal chhath parv par kinnar samaj ne pesh ki misal

आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। आस्था और समर्थन के इस त्यौहार में हर आम और खास लोग अपने अपने स्तर से इसमें अपनी भागीदारी निभाते हैं। देवघर के बंधा मोहल्ले में देवघर की किन्नर समाज की मुखिया रोज सिंह छठ में समर्पण की एक नई तस्वीर पेश करती रही है।

अपने यजमानों से मांग कर और विभिन्न फल मंडियों में जाकर छठ माई के नाम पर फल इकट्ठा करती हैं और अपने पैसे से साड़ियां खरीद कर हर छठ पर्व पर यह विभिन्न मोहल्लों में जाकर छठ व्रतियों को नारियल फल और साड़ी का वितरण करती हैं। रोज सिंह जिन्हें लोग किन्नर समाज की मुखिया रोज मौसी के नाम से जानते हैं।

इस समर्पण के लिए लोगों की खूब तारीफें बटोरती है। बंधा मोहल्ले में अपने चेलों के साथ रोज मौसी ने सैकड़ों परिवारों के बीच है साड़ी फल और नारियल का वितरण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय में भी जब लोग घरों में थे तब भी यह सेवा के लिए बाहर निकली और आस्था के इस महान पर्व में हर साल यह छठ व्रतियों को सहयोग देती हैं। साथ ही दुआ करती हैं कि सभी सलामत रहे और कोरोना जैसी महामारी फिर से लौट कर ना आए। चारों ओर खुशहाली ही खुशहाली रहें।


Copy