छठ महापर्व : लातेहार के देवनद-दामोदर छठ घाट से अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया गया अर्घ्य
Edited By:
|
Updated :07 Nov, 2024, 06:21 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : लोक और आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घदान किया गया. इस अवसर पर लातेहार जिला के देवनद दामोदर छठ घाट में हजारों व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घदान किये. इसके बाद छठ घाट में स्थापित भगवान सूर्य की प्रतिमा का विधिवत पूजन किया गया. वहीं नदी के बीच से संध्या गंगा से व्रती एवं श्रद्धालु मंत्र मुग्ध रहे. कल उदीयमान भगवान भुवन भास्कर को अर्घदान के साथ ही चार दिनों से चला आ रहा छठ अनुष्ठान का समापन होगा.