छठ महापर्व की तैयारी शुरु : एसडीओ ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
chhath mahaparva ki taiyaari shuru chhath mahaparva ki taiyaari shuru

पाकुड़:आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर डीसी वरुण रंजन ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व सभी प्रखंडों के बीडीओ और सीओ को छठ घाटों की साफ सफाई व अन्य जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित,मुख्यालय,डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद समेत अन्य अधिकारियों ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने काली भसान,टीन बंग्ला पोखर,साधु पोखर,शिव शीतला मंदिर तालाब पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने पर्व से पूर्व घाट की अच्छी तरह से साफ-सफाई करने की बात कही. ताकि छठव्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाय कि घाटों पर किसी प्रकार की गंदगी या घाटों पर फिसलन न रहे,क्योंकि इन जगहों पर अर्घ्य हेतु श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हेतु सभी व्यवस्थाओं को ससमय सुनियोजित तरीके से पूर्ण करने को कहा.

मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार यादव, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.


Copy