एक्शन में चतरा पुलिस : थाने में तोड़फोड़ और आगजनी करने के मामले में हुई सख्त, 32 नामजद और 60 अज्ञात पर मामला दर्ज

Edited By:  |
Chatra Police became strict in the case of vandalism and arson in the police station Chatra Police became strict in the case of vandalism and arson in the police station

CHATRA :चतरा जिले के प्रतापपुर थाना में घुसकर सरकारी संम्पति टेबुल-कुर्सी तोड़-फोड़ और आगजनी करने के मामले में प्रतापपुर पुलिस ने 32 नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि 20 नवंम्बर को शाम में दर्जनों लोगों ने थाने में घुसकर सरकारी संपत्ति टेबल-कुर्सी को तोड़कर कर आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद थाना कांड संख्या 127/24 में 32 लोगों पर नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा, थाना परिसर में आगजनी करना, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, सरकारी सामान और दस्तावेज को लूटने की कोशिश करना, पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त और पुलिस बल पर जानलेवा और ज्वलनशील पदार्थ लेकर थाने में घुसना और थाना को आग लगाने समेत कई संगीन मामलों में केस दर्ज किया गया है।

कानून को हाथ में लेने वाले उपद्रवियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी पर कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि प्रतापपुर-रामपुर स्थित गणेशी होटल के सामने एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मार दी थी। इस घटना में कारूडीह गांव निवासी दिनेश यादव पिता इन्दर यादव की मौत हो गयी थी। इस घटना से नाराज लोगों ने थाने में घुसकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था और तोड़-फोड़ कर आगजनी की थी।

(चतरा से चंदन की रिपोर्ट)