चतरा मंडल कारा में छापा : जेल प्रबंधन व बंदियों में हड़कंप, खैनी, गुटखा व तम्बाकू समेत दैनिक उपयोग के सामान बरामद

Edited By:  |
Reported By:
chatra mandal kara mai chhapa chatra mandal kara mai chhapa

चतरा : प्रदेश में तेजी से बढ़ते अपराध व नक्सल की घटनाओं पर सीएम हेमंत सोरेन की सख्ती का प्रदेश के विभिन्न जिलों में खासा असर दिखने लगा है. अपराधमुक्त झारखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद चतरा जिला प्रशासन कार्रवाई में जुट गया है. ऐसी घटनाओं पर ससमय नकेल कसने की दिशा में चतरा जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह हरकत में नजर आ रहा है.



जेल में बंद कुख्यात व दुर्दांत अपराधियों द्वारा अपराध के काले साम्राज्य का संचालन व विकास योजनाओं को धमकी देकर प्रभावित करने की सूचना पर सख्त चतरा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उपायुक्त अबू इमरान और एसपी राकेश रंजन के संयुक्त निर्देश पर आधी रात को मंडल कारा में छापा मारा है. इस दौरान एसडीओ मुमताज अंसारी व एसडीपीओ अविनाश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में करीब ढाई घंटे तक चले छापेमारी अभियान के दौरान आधा दर्जन से अधिक दंडाधिकारी व करीब पौने दो सौ जवानों ने जेल के सभी बैरकों को बारीकी से खंगाला. आधी रात हुए जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से मंडल कारा प्रबंधन व बंदियों में हड़कंप मच गया.


हालांकि छापेमारी अभियान के दौरान कुछ बुजुर्ग कैदियों के पास खैनी, गुटखा व तंबाकू समेत दैनिक उपयोग के अन्य सामान जरूर पकड़े गए हैं. जिसे अभियान में शामिल सुरक्षाबलों और दंडाधिकारियों ने मौके पर जब्त कर लिया. वहीं बैरकों में बंद कुख्यात व दुर्दांत पेशेवर बंदियों के पास से जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती पेश करने से संबंधित किसी भी तरह का घोर आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.