चतरा में दर्दनाक हादसा : सरिया खिसकने से रेल ब्रिज निर्माण में लगे 2 मजदूरों की मौत, 1 गंभीर रुप से घायल
चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां शिवपुर-कठौतिया रेल लाइन निर्माण में लगी राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी के बुकरु साइट में ब्रिज का सरिया खिसकने से 3 मजदूर नीचे दब गये. घटना में एक मजदूर मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं 2 मजदूरों को ग्रामीणों ने खीच कर बाहर निकाला. घटना के बाद घायल 2 मजदूरों को इलाज के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां अस्पताल में एक और मजदूर की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि रेल पुल निर्माण में लगी कम्पनी के साइट में ब्रिज का सरिया खिसकने से बड़ा हादसा हो गया. सरिया के नीचे तीन मजदूर दब गये. हादसे में 1 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो मजदूरों को ग्रामीणों ने खींच कर बाहर निकाल दिया. कहा जा रहा है कि सभी मजदूर वगैर सेफ्टी के कार्य कर रहे थे. शिवपुर-कठौतिया रेल लाइन निर्माण में लगी राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी के बुकरु साइट स्थित ब्रिज की घटना है. घटना में घायल अन्य दो मजदूरों को गंभीर हालत में सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों का कंपनी सहित रेलवे विभाग पर फूटा गुस्सा. रेलवे विभाग के ऊपर मजदूरों की सेफ्टी से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार इंजीनियर के द्वारा सरिया को खड़ा रखने के लिए लगा सेफ्टी रड को कटवाने के बाद सरिया खिसका.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--





