BREAKING : चुनाव खत्म होते ही नालंदा में बवाल, दो पक्षों में जमकर हुई रोड़ेबाजी, रणक्षेत्र में तब्दील हुआ पूरा इलाका

Edited By:  |
Reported By:
 Chaos in Nalanda as soon as elections are over  Chaos in Nalanda as soon as elections are over

NALANDA :बिहार में सातवें चरण का मतदान खत्म होते ही कई जगहों से हिंसा की ख़बरें सामने आ रही है। नालंदा में शांतिपूर्वक मतदान खत्म होने के बाद बवाल की खबर अब सामने आ रही है। दरअसल, वोटिंग खत्म होने के बाद शनिवार की देर रात पुलिस को अचानक सूचना मिली कि बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन रोड में रोड़ेबाजी हो रही है।

CM नीतीश के गृहजिला में बवाल

इस सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया लेकिन रविवार की सुबह एकबार फिर बवाल शुरू हो गया। सकुंत मोहल्ले में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी हुई, जिसमें दोनों पक्ष से तीन लोग जख़्मी हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस टीम पहुंची और तीनों जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।

दो पक्षों में हुई रोड़ेबाजी

बिहार थाना के थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। स्थानीय लोगों की माने तो रेलवे स्टेशन रोड में चाउमीन की दुकान में पानी पीने के दौरान दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीएम और एसपी पूरे हालात पर नज़र बनाए हुए हैं।