बदलाव.. : CM नीतीश की समाधान यात्रा का नया शिड्यूल जारी..
Edited By:
|
Updated :24 Jan, 2023, 01:23 PM(IST)


PATNA :- बिहार के सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा में बदलाव किया गया है.गणतंत्र दिवस के बाद सीएम नीतीश कुमार अब 28 जनवरी को यात्रा पर निकल रहें हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार 28 जनवरी को कैमूर जिले से यात्रा की शुरूआत करेंगे और 29 जनवरी को सीएम नीतीश खगड़िया जाएंगे।इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार अब 1 फरवरी को सुपौल जाएंगे,जबकि 2 फरवरी को सहरसा, 3 फरवरी को अररिया ,4 फरवरी को किशनगंज,5 फरवरी को कटिहार, 6 फरवरी को बांका,मुंगेर, और 7 फरवरी को शेखपुरा लखीसराय का दौरा करेंगें.
इस दौरे में नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदी एवं अन्य ग्रामीणों से फीड बैक लेंगे.