चंदवा में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल टूर्नामेंट : कस्तूरबा विद्यालय और प्लस टू हाईस्कूल की टीम रही विजयी, जिलास्तरीय टूर्नामेंट में बनेंगे प्रतिभागी

Edited By:  |
Reported By:
chandwa mai prakhand astariye football taurnament chandwa mai prakhand astariye football taurnament

लातेहार : खेलो झारखंड के तहत सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 को लेकर जिले के चंदवा अंतर्गत ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता का उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, डीडीओ केदार महतो, बीआरपी प्रतीक सिन्हा व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता उद्घाटन किये. इसके बाद मैदान के मध्य पहुंच खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बेहतर करने को लेकर प्रेरित किया. इसके बाद फुटबॉल में कीक मार कर टूर्नामेंट का विधिवत् उद्घाटन किये.

इधर टूर्नामेंट के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डीडीओ केदार महतो ने कहा कि खेल एकजुटता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें और द्वेश को दरकिनार रखें. उद्घाटन के पश्चात अंडर 15 बालिका वर्ग में पहला मैच ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय बनाम गर्ल्स हाई स्कूल के छात्रों के बीच खेला गया जिसमें ख्रीस्त राजा विजय रहा. वहीं बालिका अंडर 17 में कस्तूरबा विद्यालय की टीम विजयी रही. दोनों विजेता टीम जिला स्तरीय टूर्नामेंट में प्रतिभागी बनेंगे.