चंदनकियारी में घर में लगी भीषण आग : लाखों रुपये का सामान जल कर राख, बाल बाल बचे लोग

Edited By:  |
chandankiyari mai ghar mai lagi bhishan aag chandankiyari mai ghar mai lagi bhishan aag

चंदनकियारी : बड़ी खबर बोकारो के चंदनकियारी की है जहां कोड़ियां गांव स्थित एक घर में बुधवार देर रात अचानक भयंकर आग लग गई. आग लगने से घर में रखे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात जब घर में भीषण आग लगी थी. तब सो रहे ग्रामीणों को पता चला. इसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने में ग्रामीण असफल रहे. दमकल गाड़ी को भी बुलाया गया. लेकिन दमकल की गाड़ी समय से नहीं पहुंची. इस वजह से घर में रखा पूरा सामान जल कर राख हो गया.

पीड़ित परिजनों का कहना है कि घर में हो रहे श्राद्ध कर्म हेतु भोज के रखे सारे सामग्री समेत नगद ₹14000 जलकर राख हो गए. वहीं कई मुर्गी एवं एक बकरी भी जल गया. अगलगी की घटना से घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. इसके बाद ग्रामीणों ने गुरुवार कीसुबह इसकी खबर बीडीओ एवं पंचायत के मुखिया को दिया. मौके पर मुखिया कार्तिक रविवार पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाढस बंधायातथा पीडीएस डीलर से चावल देने की बात कही.‌ साथ ही अंचल कार्यालय से हर संभव मदद करने की बात कही.ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते दमकल गाड़ी पहुंच जाती तो इतनी बड़ी क्षति नहीं होती.