चंपई सोरेन होंगे अगला मुख्यमंत्री : झारखंड में सतारूढ़ दल के विधायक चुने गए चंपई सोरेन, मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा

Edited By:  |
Reported By:
Champai Soren elected MLA of ruling party in Jharkhand, Hemant Soren resigns from the post of Chief Minister Champai Soren elected MLA of ruling party in Jharkhand, Hemant Soren resigns from the post of Chief Minister

Desk: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। अभी-अभी थोड़ी देर पहले उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। सतारूढ़ दल के सभी विधायक राजभवन पहुंच चुके हैं।


इधर विधायक दल का नेता चंपई सोरेन चुन लिए गए हैं। हेमंत सोरेन की जगह अब झारखंड का अगला मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बन सकते हैं।


कथित जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में हेमंत सोरेन पर एक्शन हुआ है। इससे पहले ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को10बार समन जारी किया था। जिसमें उनसे पहले भी कई घंटों तक पूछताछ हुई थी।

रांची में सीएम आवास पर हेमंत सोरेन से ईडी अधिकारियों ने पूछताछ की। इसके बाद वो इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे। बता दें कि रांची में राजभवन, सीएम आवास और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के 100 मीटर दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। जिससे भीड़ नहीं जुट सके।