चल यार धक्का मार.... बंद है सरकारी कार ! : क्या अब ऐसी गाड़ी से सिस्टम टू टंच करेंगे अधिकारी


रोहतास : वैसे तो आम तौर पर अक्सर कहीं ना कहीं गाड़ियों को धक्का मार कर स्टार्ट करते हुए कुछ लोगों को आपने देखा ही होगा। वहीँ अगर किसी प्रशासनिक अधिकारी या सेलिब्रिटी की बंद पड़ी गाड़ी को धक्का मारते देख लें तो यह चर्चा का विषय बन जाता है। ताजा मामला सामने आया है रोहतास से सामने आया है जहां जिले के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की बंद पड़ी गाड़ी को स्टार्ट करने की जुगत लगाते नजर आए।
बता दें कि शुक्रवार को सासाराम कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल क़ुमार पाण्डेय की गाड़ी पड़ गई। जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो परिसर में मौजूद कुछ लोग बंद पड़ी सरकारी गाड़ी को धक्का मारते नजर आये। यह नजारा मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल से वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अफसर की गाड़ी में धक्का लगाने का मामला आमलोगों के बीच आने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है।
रंजन सिंह की रिपोर्ट