चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में नेत्र जांच शिविर : मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा, जांच शिविर लगाये जाने से मोतियाबिंद पीड़ितों को मिलेगा लाभ
चाईबासा :चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल प्रांगण में शंकर नेत्रालय व टाटा स्टील फाउंडेशन,टीएसएफ के तत्वावधान में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के उद्घाटन समारोह में झारखंड के मंत्री दीपक बिरुवा,सिंहभूम की सांसद जोबा माझी,चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव,सिविल सर्जन डॉ. सुशांत कुमार माझी उपस्थित थे. इस मौके पर सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में190लोगों के आंखों की जांच की गई.
समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह का शिविर लगाया जाना सराहनीय है. इससे मोतियाबिंद पीड़ितों को लाभ मिलेगा. उन्होंने शंकर नेत्रालय की टीम व टाटा स्टील फाउंडेशन के सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया. इसके लिए स्थानीय विधायक सुखराम उरांव को भी धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि मनोहरपुर सुदूरवर्ती क्षेत्र में ही इस तरह का शिविर लगाया जाना चाहिए,ताकि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके. अगर इसको लेकर किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो हम सभी मदद के लिए तैयार हैं. सांसद जोबा माझी ने कहा कि मनुष्य के शरीर में नेत्र पूरे तन को संभालता है. नेत्र की देखरेख जरुरी है. सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्र में कई ग्रामीण नेत्र रोग से पीड़ित हैं. इसको लेकर इन क्षेत्रों में नेत्र जांच लगाने की आवश्यकता है. इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से कई प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए लगाये जाने वाले शिविर सराहनीय हैं. इस शिविर में स्थानीय लोग आकर लाभ उठायें. सिविल सर्जन सुसांतो मांझी ने शिविर के संबंध में जानकारी दी.
इस मौके पर आयोजनकर्ताओं ने बताया कि शिविर के तहत22अगस्त से लेकर25अगस्त तक रोजाना सुबह सात बजे से लेकर दिन के डेढ़ बजे तक नेत्र जांच किया जाएगा. इसके बाद नेत्र जांच में मोतियाबिंद से पीड़ित पाये गये व्यक्तियों की26से30अगस्त तक अस्पताल में ही नि:शुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है.
इस मौके पर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अंशुमन शर्मा,शंकर नेत्रालय झारखंड प्रमुख मनीष सिंह,सुमिता होता फाउंडेशन के प्रमुख सदानंद होता,सहयोगी संस्था मोबाइल आई सर्जिकल यूनिट की टीम के अलावे झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो,झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम,जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य,दिनेश जेना समेत अन्य सामाजिक संगठन से जुडे़ लोग,अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी व स्थानीय लोग मौजूद थे.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट----