चैती दुर्गा पूजा : गिरिडीह में महाअष्टमी के दिन आज श्रद्धालुओं ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना
गिरिडीह : चैती दुर्गा पूजा का जिले के सरिया क्षेत्र में कई जगहों पर आयोजन हो रहा है. आज महाअष्टमी के दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. इसको लेकर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी रही. महिलाएं और पुरुष उपवास रखकर माता की आराधना कर रहे हैं. कई जगहों पर गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ.
आपको बता दें कि ठाकुरबाड़ी टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही. यहां कई वर्षों से माता की पूजा होती आ रही है. पूजा के लिए यहां पर श्रद्धालुओं में उमंग बनी रहती है. ठाकुर बाड़ी चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में अष्टमी से लेकर दसवीं तक मेला लगता है और सबसे ज्यादा भीड़ दशमी को रहता है.
पंडित मुकेश उपाध्याय पांडेय ने कहा कि भक्तों की आस्था और विश्वास मां के दरबार से जुड़ी है. जिसके कारण वर्षों से हो रही दुर्गा पूजा में हजारों की संख्या में भक्त आते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं जिससे हर किसी का मनोकामना पूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि सच्ची श्रद्धा और विश्वास से जो माता के चौखट आते हैं उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है.