चाईबासा में IED ब्लास्ट में 3 जवान घायल : घायल जवानों को लाया गया रांची, सभी का राज अस्पताल में इलाज जारी
रांची : बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से है जहां पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल स्थित बालिबा क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट में 3 सीआरपीएफ जवान घायल हो गये. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर चाईबासा से रांची लाया गया है. घायल तीनों जवानों को रांची स्थित राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल जवान को देखने के लिए आईजी अखिलेश झा राज हॉस्पिटल पहुंचे.
गौरतलब है कि सारंडा के बालिबा बाबूडेरा के बीच बुधवार को सर्च अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया. इसमें 3 जवान घायल हो गये. घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया है. रांची के राज अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों की देखरेख में इलाज जारी है. इस बीच घायल जवानों को देखने आईजी अखिलेश झा राज अस्पताल पहुंचे हैं.
आपकोबता दें कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को भी सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने नक्सलियों का एक डंप बंकर से भारी मात्रा में हथियार,गोली,नक्सली उपयोग की सामग्री आदि बरामद किया था.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--