चाईबासा में फिर IED ब्लास्ट : CRPF का 1 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची, मेडिका में भर्ती
चाईबासा : इस वक्त की बड़ी खबर चाईबासा से जहां आज सुबह जिले के नक्सल प्रभावित तुम्बाहाकत में एंटी नक्सल अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईई़डी विस्फोट होने से सीआरपीएफ का 197 बटालियन का 1 जवान घायल हो गया है. घटना के बाद घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. घायल जवान को मेडिका में भर्ती कराया गया है.
ज्ञात हो कि सप्ताह भर पहले सीआरपीएफ के एएसआई हुए थे घायल
बता दें कि कोल्हान जंगल क्षेत्र में चल रही एंटी नक्सल अभियान के तहत सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में विगत17जुलाई की सुबह भी गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा से हाथीबुरु जाने वाली सड़क पर एक आईईडी विस्फोट हुआ था. इस घटना में सीआरपीएफ60बटालियन के एएसआई देवेंद्र कुमार घायल हो गये थे.आजसोमवार को कोल्हान जंगल क्षेत्र में चल रही एंटी नक्सल अभियान के दौरान भी आईईडी ब्लासट होने से जवान चंद्र प्रताप तिवारी घायल हो गये हैं. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. रांची के मेडिका में घायल जवान चंद्र प्रताप तिवारी का इलाज चल रहा है.