चाईबासा के मुक्केबाजों ने दिखाया जलवा : खेलो झारखंड प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में बनाई जगह

Edited By:  |
chaibasa ke mukkebajon ne dikhaya jalawa chaibasa ke mukkebajon ne dikhaya jalawa

चाईबासा: रांची के खेलगांव में आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता में मुक्केबाजी स्पर्धा में पश्चिमी सिंहभूम के मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल हुए.


अनु बांदिया (अंडर 14) और प्रियंका रॉय (अंडर -17 )ने लड़कियों के वर्ग में राष्ट्रीय स्कूल स्तरीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप हेतु चयनित हुई हैं. वहीं लड़कों में नकुल करुवा (अंडर- 14 ) हैड्रिक बलमुचू अंडर और मोहित गोप (दोनों अंडर -17),सूरज राणा,बामिया बरजो और पंचानंद लागुरी (तीनों अंडर -19) का दिसम्बर माह में महाराष्ट्र के अकोला में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप हेतु चयन हुआ है. पश्चिमी सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोच नीरज बिरुली ने बताया कि चयनित मुक्केबाजों का प्रशिक्षण कैंप खेलगांव रांची में ही होगी.

इधर जानकारी मिली है कि नोवामुंडी के कस्तूरबा विद्यालय की 12 मुक्केबाज छात्राओं को प्रतियोगिता में भेजने में वार्डन नाकाम रही. जिसके कारण छात्राओं ने एक अवसर खो दिया. इससे छात्राएं काफी निराश हैं. इस संबंध में बॉक्सिंग एसोसिएशन ने उपायुक्त से शिकायत करने की बात कही है.