कर्मचारियों को तोहफा : केन्द्र ने बढ़ाया 4 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता, कैबिनेट में लगी मुहर, साथ में यह सब प्रस्ताव मंजूर
Edited By:
|
Updated :07 Mar, 2024, 08:33 PM(IST)
Desk:केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया गया। इस बात की पुष्टि केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की।
केन्द्रीय कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने महंगाई भत्ता को 4 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके साथ ही डीए बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगा।
इसके साथ ही कैबिनेट ने उज्जवला योजना पर दी जाने वाली सब्सिडी को जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अगले एक साल तक सब्सिडी जारी रहेगा। साथ ही भारत एआई को मंजूरी दी गई है।