ठेकेदार, बिल्डर समेत 4 गिरफ्तार : मुजफ्फरपुर SDM के आवासीय गोपनीय प्रशाखा की सीलिंग गिरी, घटनास्थल पर पढ़ाई कर रही पत्नी घायल

Edited By:  |
Reported By:
 Ceiling of Muzaffarpur SDM's residential secret office collapsed  Ceiling of Muzaffarpur SDM's residential secret office collapsed

मुजफ्फरपुरमें SDM अमित कुमार के आवासीय गोपनीय प्रशाखा की सीलिंग सोमवार को अचानक गिर गई। जिसके बाद अफ़रा-तफ़री का माहौल कायम हो गया। इस घटना से उनकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई है। इस घटना के बाद SDM की शिकायत पर 4 लोग गिरफ्तार किया गया हैं। मामला काजी मोहमदपुर थाना क्षेत्र के दामुचौक स्थित उनके ऑफिस आवास का है। वही घटना के बारे में बताया जा रहा है हादसे के वक्त SDM ईस्ट अमित कुमार की पत्नी मौके पर पढ़ाई कर रही थी। अचानक आवास के गोपनीय शाखा कार्यालय के पास में बन रहे अपार्टमेंट की बड़ी लकड़ी गिर गई। इसके कारण एसडीएम ईस्ट की पत्नी अपर्णा श्रेया गंभीर रूप में घायल हो गई। बेहोश हो गई। इसके बाद मौके पर कर्मियों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। महिला को पेट में शीशा चुभा है।

घटना को लेकर SDM ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें साजिश के तहत हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस टीम और FSL टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद मामले की जांच की गई। जिसके बाद 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में ठेकेदार सरैया गंगोलिया का मंटू सहनी मजदूर सोनेलाल महतो वही तुर्की लदौरा के मिस्त्री कांग्रेस कुमार, मिठनपुरा का मजदूर मो. इमरान पर प्राथमिकी में निर्माणाधीन अपार्टमैंट एसके टावर के मालिक मुन्ना, पार्टनर बीबीगंज के अरुण कुमार ठाकुर को भी आरोपी बनाया गया है। अरुण ठाकुर होमगार्ड संघ के प्रदेश अध्यक्ष बताए गए हैं।