सुपौल में भी नवरात्रि की धूम : दुर्गा पूजा पंडाल और मेले में CCTV कैमरे से होगी निगरानी, SDM ने दिए निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
CCTV cameras will be used to monitor Durga Puja pandal and fair in Supaul CCTV cameras will be used to monitor Durga Puja pandal and fair in Supaul

SUPAUL :सुपौल जिले में गुरुवार को मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ नवरात्रि की शुरुआत हो गयी। पूजा को लेकर जगह-जगह प्रशासनिक स्तर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। विभिन्न पूजा पंडाल और मेले में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी होगी। पूजा पंडाल और मेला परिसर अथवा सड़क मार्गों पर लगभग 12 मीटर की ऊंचाई और 12-20 मीटर चौड़ाई में ही सजावट और लाइटनिंग की व्यवस्था होगी। ऐसा इसलिए ताकि आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियां अथवा अन्य जरूरी वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सके।

दरअसल, सुपौल के निर्मली अनुमंडल मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन निर्मली में गुरुवार को निर्मली एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, निर्मली व मरौना के बीडीओ, सीओ सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाने के थानेदार और अन्य मौजूद थे।

ग्रामीण और शहरी इलाके से दुर्गापूजा आयोजन समिति के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। इस दौरान एसडीएम ने शांति व्यवस्था के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों व पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव को जरूरी निर्देश दिए है। एसडीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर से सख्त इंतजाम किए गए है। जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। तीसरी आंख से भी निगरानी होगी। पूजा पंडालों में भी विशेषकर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले पर पैनी नजर होगी।

मौके पर दुर्गा पूजा समिति निर्मली के अध्यक्ष विष्णु देव महतो, सचिव गोपाल कुमार, नपं निर्मली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।