CCL के 49वें स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह : CMD CCL बी. वीरा रेड्डी ने कहा, कंपनी 2023-24 का 84 MT के लक्ष्य की ओर अग्रसर
रांची : आज सीसीएल मुख्यालय के कंवेंशन सेंटर में सीसीएल के 49 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. विशेष अवसर पर सीसीएल मुख्यालय सहित कमान क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कुल 115 पुरस्कार प्रदान किया गया.
1 नवंबर,2023 को सीसीएल स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और इसी कड़ी में आज भव्य रूप से सम्मान-सह-पुरस्कार वितरण किया गया. इस अवसर पर सीएमडी सीसीएल डॉ. बी. वीरा रेड्डी मुख्य अतिथि थे. इस अवसर पर विशेष निदेशक (तक./संचा.) आर. बी. प्रसाद,निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र,निदेशक (तक./यो. एवं परि.) बी. साईराम,निदेशक (वित्त) पी. के. मिश्रा एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार सहित जेसीएससी तथा ऑफिसर एसोसिएशन के माननीय सदस्यगण क्षेत्र के महाप्रबन्धकगण,मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे.
परंपरा के अनुसार कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत से सीसीएल 49वां स्थापना दिवस - 2023 सम्मान-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का शुरुआत एवं मुख्य अतिथि तथा गणमान्य अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ. बी. वीरा रेड्डी ने सभी को सीसीएल के 49वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कंपनी 2023-24 का 84 मिलियन टन (MT)के लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर है. उन्होंने आगे कहा कि सीसीएल 200 मिलियन टन कोयला उत्पादन का क्षमता रखता है. अगर हम अपनी संसाधनों का समुचित उपयोग करें. उन्होंने सीसीएल के भूमिगत उत्पादन पर बल देते हुए कहा कि आने वाले समय में कंपनी भूमिगत खदानों में भी उत्पादन होगा. जिससे पर्यावरण का न्यूनतम नुकसान हो. डॉ. रेड्डी ने कोल इंडस्ट्री के चुनौतियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और कहा कि सीसीएल के सभी खनन क्षेत्रों में प्रॉफिट होना अनिवार्य है जिससे कंपनी और बेहतर प्रदर्शन करते रहे और अगले वित्तीय वर्ष में (2024-25) 107 मिलियन टन का कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर सके.
निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने सभी का स्वागत किया एवं विजेताओं सहित सभी को स्थापना दिवस की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि सीसीएल के कर्मियों में काफी क्षमता है जिसके बदौलत कंपनी कोयला उत्पादन के वर्तमान लक्ष्य को अवश्य हासिल करेगा.
निदेशक (तक./संचा.) आर. बी. प्रसाद ने सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आए महाप्रबंधकों,अधिकारियों,संयुक्त सलाहकार समिति के सम्मानित सदस्यों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी हर वर्ष सीसीएल की स्थापना दिवस मनाते हैं और इस अवसर पर कंपनी के बेहतरी के संकल्प लेते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को सम्मानित भी करते हैं. उन्होंने सभी को इस बात से अवगत कराया कि हमारी कंपनी अर्धवार्षिक अवधि में कोयला के उत्पादन,प्रेषण एवं ओबी रिमूवल उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस अवसर पर विशेष पुरस्कार पा रहे सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
जेसीएससी के वरीय सदस्य रमेन्द्र कुमार ने भी सीआईएल/सीसीएल के 49वें स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कार से सम्मानित किए जा रहे सभी कार्मिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कॉन्ट्राक्टुअल वर्कर्स पर भी कंपनी को विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि कोयला उत्पादन में उनकी भी अहम भूमिका है.
इस अवसर पर कंपनी के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए जिनमें शॉवेल ऑपरेटर,डम्पर ऑपरेटर,ड्रील ऑपरेटर,डोजर ऑपरेटर,पे-लोडर,एसडीएल ऑपरेटर,कॉन्ट्रैक्टर्स शॉवेल ऑपरेटर,कॉन्ट्रैक्टर्स डम्पर / टिपर ऑपरेटर एवं स्पेशल एचीवमेंट के लिए चयनित कार्मिकों को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों एवं विभागों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें डीएवी स्कूल के बच्चे तथा सीसीएल के कार्मिकों ने भाग लेकर सभी का मनोरंजन किया.
मंच संचालन मुख्य प्रबंधक प्रिय रंजन, स्वेता हांसदा और निशा रंजन ने की.