CBSE 12Th Result : 12वीं परीक्षा में ग्रिजली विद्यालय की श्रेया कुमारी विज्ञान संकाय में एवं ऋषि सेठ वाणिज्य संकाय में बनी जिला टॉपर

Edited By:  |
cbse 12th result cbse 12th result

कोडरमा : ग्रिजली विद्यालय कोडरमा के छात्रों ने विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में बेहतर प्रदर्शन किया है. विज्ञान संकाय में कुल 118 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में श्रेया कुमारी 96. 4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के साथ साथ जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं रोहित कुमार 94.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे व संजीवनी सिन्हा 93.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे. वहीं सान्या राय 90.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में चौथे स्थान पर रहे.

विषयवार अंग्रेजी में तनीषा सूद 97 , गणित में श्रेया कुमारी 97 , भौतकी में श्रेया कुमारी, रोहित कुमार 95 , रसायन शास्त्र में श्रेया कुमारी 96 , जीव विज्ञान में संजीवनी सिन्हा 95 , म्यूजिक में रचिता कुमारी 97 , फाइन आर्ट्स में सान्या राय 98 , आईपी में श्रेया कुमारी 96, शारीरिक शिक्षा में श्रेया कुमारी 98 अंक हासिल किया.

वाणिज्य संकाय में भी ग्रिजली विद्यालय कोडरमा का परिणाम उच्चतम रहा. परीक्षा में कुल 43 छात्रों ने भाग लिया. वाणिज्य संकाय में ऋषि सेठ 94.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर रहे. वहीं हर्षिता बजाज 94.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे व सौमाल्या कुमारी 94.2 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे एवं आस्था बरगवे 90.6 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे. जबकि विषयवार अंग्रेजी में ऋषि सेठ 93 , एकाउंट्स में ऋषि सेठ 95 , बिज़नेस स्टडीज में ऋषि सेठ, हर्षिता बजाज 98 , अर्थशास्त्र में ऋषि सेठ, हर्षिता बजाज, सौमाल्या कुमारी , आस्था बरगवे 94, म्यूजिक में सौमाल्या कुमारी 95, आईपी में हर्षिता बजाज 95 , शारीरिक शिक्षा में ऋषि सेठ 94 अंक हासिल किया.

छात्रों के बेहतर परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के निदेशक द्वय अविनाश सेठ व मनीष कपसीमे ने छात्रों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि विद्यालय जिला में बेहतर परिणाम देने में हमेशा अग्रणी रहा है. छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक द्वय मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अपर्णा सिन्हा, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जीतेन्द्र चौधरी, बी डी नस्कर, अनुराग सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, सी सी ए संयोजक उज्जल महतो, स्पोर्ट्स संयोजक अमित दास, शिक्षक सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों व उनके परिजनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.


Copy