CBSE 10 Th Result 2025 : विद्या विहार आवासीय विद्यालय के छात्रों की CBSE10वीं परीक्षा 2025 में शत-प्रतिशत सफलता

Edited By:  |
Reported By:
cbse 10 th result 2025 cbse 10 th result 2025

पूर्णिया : विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सीबीएसई कक्षा 10 (AISSE2025) परीक्षा में एक बार फिर उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखते हुए शानदार सफलता प्राप्त की है. विद्यालय ने 100% परिणाम के साथ शैक्षणिक श्रेष्ठता का एक और प्रमाण प्रस्तुत किया है.

________________________________________

परिणाम संक्षेप में:

• कुल परीक्षार्थी: 201

• उत्तीर्ण छात्र: 201 (शत-प्रतिशत सफलता)

• 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र: 18

• 90% और उससे अधिक: 69

• 80% और उससे अधिक: 161

• 75% और उससे अधिक: 186

• प्रथम श्रेणी (60% और उससे ऊपर): 201

• विद्यालय का औसत (Best of5): 86.13%

________________________________________

AISSE2025–95% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉप छात्र

क्रम संख्या छात्र का नामप्रतिशत (%)

1दिव्यांशु वत्स97.6%

2निखिल राज97.6%

3अभिनव वैभव97.4%

4प्रियम राज 96.8%

5देवांगी झा96.6%

6प्रेरणा प्रियदर्शिनी96.2%

7राघव कुमार चौधरी96.0%

8आयुष कुमार गुप्ता95.6%

9अव्यांश कौशिक95.4%

10मोहम्मद फ़ज़ल नासिर95.2%

11रक्षय प्रताप सिंह95.2%

12शंभवी95.2%

13श्रेया कुमारी95.2%

14नवनीत प्रकाश 95.2%

15ऋषभ चौधरी95.0%

16ऋषव कुमार95.0%

17आयुष राज 95.0%

18साध्वी कुमारी95.0%

विषयवार औसत अंक:

विषयऔसत अंक

अंग्रेज़ी (English) 83.6

विज्ञान (Science)81.1

सामाजिक विज्ञान (Social Science) 87.3

हिंदी (Hindi) 84

संस्कृत (Sanskrit)85.3

कंप्यूटर अनुप्रयोग (Computer Applications) 93.18

________________________________________

अद्वितीय उपलब्धियाँ:

• कंप्यूटर में 13 छात्रों ने 100 में 100 अंक प्राप्त किए.

• संस्कृत में 1 छात्र ने 100 में 100 अंक प्राप्त किए.

________________________________________

विशेष उपलब्धियाँ—जिन्होंने 100 में 100 अंक प्राप्त किए:

कंप्यूटर अनुप्रयोग (Computer Applications -165) में 100/100 प्राप्त करने वाले 13 छात्र:

1.दिव्यांशु वत्स

2.मोहम्मद फ़ज़ल नासिर

3.राघव कुमार चौधरी

4.रौनक कौशिक

5.शम्भवी

6.शरेया कुमारी

7.अक्षत सिंह

8.मोहम्मद शब्बान अनवर

9.त्रिशा पावनी

10. साक्षी प्रियदर्शिनी

11. श्रुति कृति

12. शौर्य भद्राज

13. दीप गांगुली

संस्कृत (Sanskrit -122) में 100/100 प्राप्त करने वाले छात्र:

1.राघव कुमार चौधरी

विषयवार सर्वोच्च अंक और टॉपर्स (कंप्यूटर व संस्कृत को छोड़कर):

विषयअधिकतम अंकछात्र का नाम

अंग्रेज़ी (English -184)98देवांगी झा,प्रेरणा प्रियदर्शिनी,शंभवी

हिन्दी (Hindi -002/085)98प्रेरणा प्रियदर्शिनी

गणित (Mathematics -041)97रैयांश यादव,शंभवी

विज्ञान (Science -086)99दिव्यांशु वत्स,देवांगी झा,शंभवी

सामाजिक विज्ञान (Social Science -087)98निखिल राज,शंभवी,राघव कुमार चौधरी

विद्यालय प्रबंधन की प्रतिक्रिया:

विद्यालय के सचिव राजेश चंद्र मिश्र ने कहा:

"यह परिणाम विद्या विहार के शैक्षणिक अनुशासन,आधुनिक पद्धतियों और शिक्षकों की प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है. हम अपने छात्रों पर गर्व करते हैं."

संस्थान के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रत्नेश्वर मिश्र ने इस उपलब्धि पर सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की.

विद्यालय के निदेशक रंजीत पॉल ने कहा:

"यह केवल एक परीक्षा परिणाम नहीं,बल्कि उस मूल शिक्षा दर्शन का प्रतिबिंब है जो हमारे विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक बनाता है."

प्राचार्य निखिल रंजन ने कहा:

"हमारे छात्रों ने सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह सिद्ध किया है कि कड़ी मेहनत,नियमितता और टीमवर्क से हर लक्ष्य संभव है."

________________________________________

विद्या विहार आवासीय विद्यालय, पूर्णिया बिहार का एक अग्रणी शैक्षणिक संस्थान है, जो न केवल परीक्षा परिणामों में, बल्कि छात्रों के समग्र विकास में विश्वासकरताहै.