CBI से कोर्ट का सवाल.. : लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट दायर करने मे विलंब क्यों ?..

Edited By:  |
CBI reprimanded by court in land for job case CBI reprimanded by court in land for job case

DELHI:- लैंड फॉर जॉब मामले में पूरक चार्जशीट दायर नहीं करने पर CBI को फटकार मिली है और 12 जुलाई से पहले हर हाल में पूरक चार्जशीट दायर करने का आदेश दिया गया है.

दरअसल लालू के रेलमंत्री कार्यकाल के दौरान हुए लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई आज सीबीआई की राउज एवेन्यू कोर्ट में हो रही थी.इस केस की आरोपी लालू प्रसाद यादव के बड़ी बेटी सह सांसद मीसा भारती कोर्ट में पेश हुई थी.पिछली सुनवाई में सीबीआई ने पूरक चारजशीट दायर करने के लिए समय की मांग की थी औरर आज का दिन सुनवाई के लिए निर्धारित किया गया था,पर इस दौरान सीबीआई पूरक चार्जशीट दाखिल नहीं कर पायी ..इस पर कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि चार्जशीट दाखिल करने में लेट क्यों हो रहा है इस पर सीबीआई ने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं उसी इनपुट पर काम हो रहा है उसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को डायरेक्शन दिया है कि 12 जुलाई तक किसी भी हालत में इस मामले में आप चार्जशीट दायर कर दें.


Copy