CBI का बड़ा एक्शन : सृजन घोटाला की आरोपी रजनी गिरफ्तार,काफी दिनों से थी तलाश
Desk:-बहुचर्चित सृजन घोटाला के मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया गया है.उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से रजनी प्रिया की गिरफ्तारी हुई है.
बताते चलें कि की रजनी की सास दिवंगत मनोरमा देवी बहुचर्चित सृजन घोटला की मुख्य आरोपी थी..और रजनी प्रिया एवं उसके पति अमित कुमार भी आरोपी थे. जांच एजेंसी सीबीआई कफी दिनों से तलाश कर रही थी.उसके खिलाफ लुकआुट नोटिस जारी किया हुआ था.सीबीआई ने रजनी प्रिया, अमित कुमार एवं पूर्व आईएएस के.पी रामैय्या समेत कई आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया था.इसके साथ ही ईडी ने रजनी प्रिया पर मनी लाउंड्रिंग का मकुदमा दायर की हुई है.अब दोनो सीबीआई के साथ ही ईडी भी रजनी प्रिया से पूछताछ करेगी.
बतातें चले कि 2017 में सृजन घोटला का पता चल पाया था.इसके बाद जांच शुरू हुी तो 2003 से कई विभागों के रूपये सृजन महिला विकास सहयोग समिति के 6 खातों में पैसे ट्रांसपर हो रहे थे.बाद मे इस मामले की जांच सीबीआई को दी गई है.