कार्बन उत्सर्जन से बचाने को लेकर चर्चा : कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सेमिनार आयोजित, जीरो कार्बन उत्सर्जन के बारे में दी गई जानकारी

Edited By:  |
Reported By:
carbon utsarjan se bachane ko lekar charcha carbon utsarjan se bachane ko lekar charcha

रांची : कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में प्रत्येक 2 वर्ष पर होने वाले सेमिनार का आयोजन राजधानी रांची के सेल कम्युनिटी हॉल में आयोजित की गई. सेमिनार में इस बार नए आधुनिक तकनीकी के विस्तार और उससे होने वाले कार्बन उत्सर्जन से बचाने को लेकर चर्चा किया गया. विभिन्न प्रकार के कंपनियों ने ऑटोमेशन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इन स्टील माइनिंग मैन्युफैक्चर पर चर्चा की.


इस सेमिनार में देश-विदेश के कई वैज्ञानिक पहुंचे. इस बार मुख्य रूप से तकनीकी आधुनिकरण से उत्सर्जित होने वाले कार्बन से पर्यावरण को किस तरह से बचाया जाए इसको लेकर चर्चा किया गया. कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया सभी कंपनियों को जीरो कार्बन उत्सर्जन के बारे में जानकारी दी. और विकास के साथ-साथ प्रकृति को बचाने का भी संदेश दिया.


Copy