JHARKHAND NEWS : जम्मू-कश्मीर में IED ब्लास्ट में हजारीबाग के कैप्टन करमजीत सिंह शहीद, पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा घर

Edited By:  |
Captain Karamjit Singh of Hazaribagh martyred in IED blast in Jammu and Kashmir, mortal remains will reach home today. Captain Karamjit Singh of Hazaribagh martyred in IED blast in Jammu and Kashmir, mortal remains will reach home today.

रांची : जम्मू और कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए IED ब्लास्ट में हजारीबाग के बहादुर जवान, कैप्टन करमजीत सिंह शहीद हो गए। इस दर्दनाक घटना ने पूरे जिले को शोक में डुबो दिया है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया जाएगा, और फिर सड़क मार्ग से हजारीबाग के लिए रवाना किया जाएगा, जहां उनकी अंतिम विदाई दी जाएगी।

सिटी एसपी ने इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर में हुए विस्फोट में कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी और एक अन्य जवान शहीद हो गए। कैप्टन करमजीत सिंह की शादी 5 अप्रैल को होने वाली थी, और इसके लिए वह 10 दिन पहले ही अपने घर हजारीबाग पहुंचे थे। शहीद जवान के परिवार में मातम छाया हुआ है, और पूरे हजारीबाग जिले में उनकी शहादत को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया जा रहा है।

रांची में पार्थिव शरीर की आगमन प्रक्रिया
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद, उसे सड़क मार्ग से हजारीबाग के लिए रवाना किया जाएगा, जहां उनके सम्मान में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।