Bihar Crime : शराब माफियाओं के खिलाफ मुहिम तेज़

Edited By:  |
Reported By:
Campaign against liquor mafia intensified Campaign against liquor mafia intensified

सीतामढ़ी-सीतामढ़ी पुलिस नशाबंदी कानून को शत प्रतिशत लागू करने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी हैसीतामढ़ी में बाहर से आने वाले तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।इसका मतलब है कि प्रशासन सीतामढ़ी में अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर नज़र रख रहा है,खासकर उन लोगों पर जो दूसरे क्षेत्रों से आकर यहां तस्करी करते हैं।


खास कर भारत नेपाल बोर्डर पर खूब निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में भिट्ठा थाना की पुलिस ने नेपाल से लाए जा रहे103.5लीटर नेपाली सौंफी शराब को पकड़ लिया। तस्कर बाइक पर बोरी में भर कर उक्त शराब लाया जा रहा था। पकड़े गए तस्कर की पहचान आनंद मोहन और हर्ष आनंद के रूप में हुई है। उक्त कार्रवाई भिट्ठा थाना के नवाही डायभरसन के पास हुई है। जांच के क्रम में पकड़ी गई मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई है। पकड़े गए दोनों तस्कर पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।


सीतामढ़ीसेएहसान दानिश की रिपोर्ट