कर्मचारियों के डीए बढ़ाने पर लगेगी मुहर : बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक आज, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तौहफा
DESK: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करने जा रहे है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आज 10:30 बजे कैबिनेट की बैठक होने वाली है. आज की बैठक राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए अहम रहने वाली है.
बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक से प्रदेश के साढ़े चार लाख कर्मचारी और 6 लाख पेंशन भोगियों को काफी उम्मीदें है. कयास लगाए जा रहे है की आज की बैठक में बिहार सरकार, राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तौहफा दे सकती है. बैठक में सरकार, सरकारी कर्मचारियों का डीए 4% तक बढ़ाने का फैसला ले सकती है.
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के तरफ से पहले ही कैबिनेट की बैठक को लेकर लेटर जारी किया जा चुका है. बैठक में डीए सहित रोजगार और नौकरी को लेकर फैसला लिया जा सकता है. जिसके लिए सभी मंत्रियों और संबंधित विभाग को तैयार रहने के निर्देश दिए गए है.
पिछले बार हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने आरक्षण संबंधित बिल पर फैसला लिया गया था. जिसमें पिछड़ा, अति पिछड़ा और एससी- एसटी को दी जाने वाली आरक्षण सिमा को 50% से बढ़ा कर 65% करने का फैसला लिया गया था. जिस कारण पिछली बैठक में डीए बढ़ाने को लेकर चर्चा नहीं हो सकी.