बक्सर पुलिस ने किया कमाल : चोरी गए एक-एक मोबाइल को ढूंढ़ा, लोगों के चेहरे पर आई खुशियां

Edited By:  |
Reported By:
buxer police ne kiya kamaal buxer police ne kiya kamaal

बक्सर : अगर झपटमार गिरोह या गुम हुए मोबाइल फोन का मामला थाने में दर्ज हुआ है तो बक्सर पुलिस का साइबर सेल उसको हर हाल में खोज निकलेगी । मोबाइल फोन तलाश कर उनके मालिकों को लौटाने के लिए बक्सर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 40 मोबाइल फोन तलाश किया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फोन वितरण कार्यक्रम के द्वारा बरामद किये गए सभी 40 फ़ोन को SP ने उनके स्वामियों के हाथों सौप दिया है। वही अपने गुम हुए फोन वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी छा गई। सभी ने एसपी नीरज सिंह व पूरी टीम के प्रति आभार जताया है।

एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि तकरीबन 6 लाख रुपये कीमत के फोन बरामद कर उनके स्वामियों के हाथों सौप दिया गया है। सभी फोन को ट्रेक कर बरामद करने में बक्सर साइबर सेल टीम की भूमिका सबसे सराहनीय रही । एसपी ने कहा है कि इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।


Copy