असम राइफल्स की महिला जवान के साथ मारपीट : BUXER में प्रैक्टिस के लिए बाहर निकली महिला जवान के साथ दबंगों ने की मारपीट
Edited By:
|
Updated :12 Nov, 2021, 12:04 PM(IST)
Reported By:


BUXER में असम राइफल्स की नवचयनित महिला जवान अपराधियों का शिकार हुई है।महिला जवान रोज की तरह सुबह में प्रैक्टिस के लिए घर से निकली थी। उस वक्त इलाके के दंबगों ने महिला जवान को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस घटना के दौरान अन्य महिलाओं के द्वारा हंगामा करने पर दंबग मौके से फरार हो गए। घायल महिला जवान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया । इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
घायल जवान सुदर्शन पासवान की पुत्री चम्पा कुमारी है।चम्पा कुमारी असम राइफल्स में चयनित हुई हैं। ज्वाइनिंग के पहले युवती अपने गांव विशेश्वर डेरा चक्की थाना इलाके में रहकर प्रतिदिन प्रैक्टिस करती थी। इसी को लेकर आज भी युवती घर से निकली थी लेकिन रास्ते में ही दंबगों ने हमला कर दिया।