आग लगी : बक्सर में लगी आग से दो परिवार का घर जलकर राख:दुधारू मवेशी की भी हुई मौत


बक्सर-छोटी से चिंगारी से लगी आग से कई परिवार का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया और कई दुधारू मवेशी की भी मौत हो गई.
यह दुखद हादसा बक्सर जिले के चक्की ओपी थाना क्षेत्र के चक्की भोला डेरा गाँव में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार बीती रात झोपड़ी में भीषण आग लग गई.यह आग छोटी से चिंगारी से लगी और देखते ही देखते आग की लपट बढती गई और जब तक आस-पास के लोग आकर आग बुझाने की कोशिश तबतक दो घर जल कर राख हो गया।
आगलगी की इस घटना में तीन दुधारू मवेशी की मौत हो गई.इसके साथ ही हजारों रुपये नगद,अनाज,कपड़े सहित लाखों के सामान जल कर बर्बाद हो गए हैं।इस घटना से भोला डेरा निवासी दो भाई परशुराम यादव और बलिराम यादव का परिवार बर्बाद हो गया है।आगजनी की खबर मिलने के बाद प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुँचे हैं और सरकारी प्रवाधन के अनुसार सहायता देने का आश्वासन दिया है.