बुंडू में सनातनियों ने निकाला आक्रोश मार्च : बंग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
रांची : बंग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ रांची के बुंडू में सनातनियों ने शनिवार को नगर में आक्रोश मार्च निकाला है. हिन्दू सनातनियों ने इसको लेकर राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन बुंडू एसडीएम को सौंपा है.
सनातनियों के द्वारा यह रैली धुर्वा मोड़ मौसीवाड़ी मैदान से शुरु होकर थाना रोड,नेताजी सुभाष चौक तक पहुंची. यहां लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पुन: रैली आगे बढ़ते हुए कालीमंदिर,चौकबाजार होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची. इस बीच आक्रोश रैली में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां लिये थे जिसमें लिखा था बंग्लादेश होश में आओ,बंग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा बंद करो,बंग्लादेश के महिलाओं का बलात्कार बंद करो,बंग्लादेश के मंदिरों पर आक्रमण बंद करो,बंग्लादेश में इस्कॉन के निर्दोष संतो को झूठे मुकदमों में जेल भेजना बंद करो,इस्कॉन का केस लड़नेवाले वकीलों पर जानलेवा हमला करना बंद करो,बंग्लादेश में नाबालिग लड़कियों का धर्मान्तरण बंद करो,चिन्मय कृष्ण दास को रिहा करो,बंग्लादेश में हिंदुओं पर आक्रमण मानवता पर आक्रमण है, इत्यादि नारे लिखे थे. इस अवसर पर संस्कृति विहार,विश्व हिंदू परिषद,हिंदु सेना,जय हो सेवा संस्था जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.