उद्घाटन : कोइलवर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन आज,सीएम नीतीश का उद्घाटन पोस्टर में नाम नहीं रहने पर विवाद
आरा- पोस्टर विवाद के बीच बिहार के सोन नदी पर बने कोइलवर पुल का उद्घाटन आज हो रहा है इसका ऑनलाइन उद्घाटन केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कर रहे हैं जबकि आरा में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह समेत कई नेता शामिल हो रहे हैं इस उद्घाटन समारोह को लेकर जो बैनर पोस्टर लगाया गया है उसमें सीएम नीतीश कुमार एवं जदयू के किसी भी मंत्री या नेता का नाम नहीं है इस वजह से इस पर विवाद हो रहा है.
वहीं सोन नदी पर बने नये पुल की बात करें तो कोईलवर में नवनिर्मित सिक्सलेन सड़क पुल का उद्घाटन आज किया जा रहा है, नया पुल बन जाने से अब्दुल बारी पुल और इससे संबंधित आरा-पटना NH 30, आरा-छपरा गंगा पुल रोड समेत अन्य लिंक रोड पर भी जाम से राहत मिलेगी.
बता दें कि 1.528 किलोमीटर लंबे इस पुल में कुल 74 स्पेन हैं जो पुल को पूरी तरह मजबूत रखेंगे।
पुराने अब्दुल बारी पुल से करीब 500 मीटर उत्तर की ओर ये नया पुल बन रहा है, सोन नदी में अंग्रेजों द्वारा 1962 में बनाये गए अब्दुल बारी या कोइलवर पुल के ऊपरी लेन से अब तक रेलगाड़ियां गुजरती हैं। इसी पुल के नीचे चारपहिया वाहन भी चलते हैं। इस पुल की लंबाई 1440 मीटर है, सोन नदी पर बने पुराने अब्दुल बारी पुल के निर्माण में 5683 टन लोहा लगा है।जबकि नए पुल की लंबाई 1528 मीटर है। पुल के एक लेन का उद्घटान 2 वर्षो पहले हुआ था..पर अब यह पुल पूरी तरह से सिक्स लेन का बनकर तैयार है. पुल की लंबाई डेढ़ किलोमीटर तथा चौड़ाई तीस मीटर है। सिक्सलेन पुल के दोनों तरफ एप्रोच रोड मिला कर 825 करोड़ रुपए की लागत आई है। जिसकी दूसरी क़िस्त डाउन स्ट्रीम थ्री लेन जिसका उदघाटन आज हो रहा है, इसकी लागत 266 करोड़ बतायी जा रही है। जो ऊक्त कुल लागत में शामिल है। अप थ्री लेन पुल का उदघाटन डेढ़ साल पूर्व दस दिसम्बर 2020 को हुआ था।
उदघाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए उदघाटन स्थल कोईलवर तारा मणि भगवान साव प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान को सजाया संवारा गया है। बताया गया कि 20 हजार स्कवायर फीट में सजावट, मंच व शेड बना है। इस सड़क पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास 27 जुलाई 2017 को केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद आर के सिंह ने किया था। उस समय शिलान्यास कार्यक्रम सोन नद के पूर्वी तट पर पटना जिला के ग्राम परेव में हुआ था। बता दें के इस सिक्सलेन सड़क पुल निर्माण में पांच वर्ष का समय लगा है.