BIG NEWS : निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर BCO, 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, विभाग में मची सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
 Bribery BCO caught under surveillance  Bribery BCO caught under surveillance

NALANDA :नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी BCO यानी ब्लॉक को-ऑपरेटिव ऑफिसर प्रशांत कुमार को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। निगरानी की टीम ने उन्हें बिहार शरीफ के ममता पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है।

निगरानी के हत्थे चढ़े घूसखोर BCO

निगरानी विभाग के डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया की गोरम पंचायत के पैक्स चुनाव के वोटर लिस्ट में 14 लोगों का गलत नाम था, जिसे हटाने के एवज में गोरमा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अमन कुमार से 50 हजार रुपये घूस की मांग की गयी थी, जिसकी शिकायत अमन कुमार द्वारा निगरानी विभाग में दर्ज कराया था।

आज ममता पेट्रोल पंप के पास पैक्स अध्यक्ष से 50 हजार रुपये घूस लेते सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।