MURDER : BEGUSARAI में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में महिला की मौत..
Begusarai:-बिहार सरकार के लाख प्रयास के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है..ताजा घटना बेगूसराय में हुई है.यहां शादी के जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई है।
घटना बलिया थाना के भवानंदपुर गांव की है जहां जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग के दौरान चली ताबड़तोड़ गोलीबारी में जयमाला देख रही पड़ोस की एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई।मृतका की पहचान भवानंदपुर निवासी पवन पासवान की पत्नी झूना देवी के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि गांव में शंभू कुमार की बेटी की सोमवार की रात शादी थी शादी को लेकर पंसाला से बरात पहुंची थी। जयमाला के दौरान लड़की के चाचा के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई इस फायरिंग में जयमाला देख रही पड़ोस की झूना देवी को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।