पकड़ा गया घूसखोर : निगरानी टीम ने 30 हजार घूस लेते बिजली विभाग के कर्मी को किया गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :16 Mar, 2023, 01:06 PM(IST)
Hajipur:-बड़ी कार्रवाई बिहार के वैशाली जिले से हैं..जहां निगरानी की टीम ने बिजली विभाग के कर्मचारी को 30 हजार रूपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.
निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई रेलवे कॉलोनी में बिजली विभग के कर्मी जय कुमार को 30 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है.दरअसल निगरानी को सूचना मिली थी कि क्लर्क जय कुमार द्वारा लोगों से रिश्वत लिया जाता है. इसी के बाद उसके खिलाफ निगरानी की टीम सक्रिय हुई और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.निगरानी की इस कार्रवाई से अन्य कर्मियों में दहशत का माहौल है.