सबकुछ खाक : सीवान में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग..
Siwan:-बड़ी खबर सीवान से है..जहां कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई जिसमें लाखो के समान का नुकसान हो गया.. अगलगी की घटना से इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
घटना नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक के समीप की है। बताया जा रहा है कि शहर के जेपी चौक पर ओंकार कुर्ती मार्ट रेडीमेड कपड़े की दुकान के मालिक दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे और इस दौरान दुकान के अंदर से आज की लपेट दिखने पर एक दूसरे दुकानदार ने हल्ला किया तो स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी और दुकान मालिक को फोन कर बुलाया गया.जब दुकानदार आकर दुकान का ताला खोला ..तो देखा कि अंदर आग की तेज लपटे दिखाई पड़ रही हैं.फिर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.वहीं आग की वजह से दुकान का पूरा समान जल कर खाक हो गया.वहीं किसी तरह अगल-बगल के दुकानों को आग की चपेट में आने से बचाया जा सका.शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.