BREAKING NEWS : सासाराम मंडल कारा में तैनात जवान की पिटाई... अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती..

Edited By:  |
Reported By:
BREAKING  SASARAM JAIL ME POLICE JAWAN KI APRADHIO NE PITA. BREAKING  SASARAM JAIL ME POLICE JAWAN KI APRADHIO NE PITA.

SASARAM-बड़ी खबर बिहार के रोहतास जिला से है,जहां मंडल कारा में तैनात एक जवान की जमकर पिटाई की गई है.घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.इस घटना के बाद मंडल कारा में हड़कंप मच गया है,वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


मिली जानकारी के अनुसार नीतीश यादव नामक पुलिस जवान की पिटाई की गई है.पिटाई की सूचना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन कर रही है.वहीं जिले के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि असमाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस जवान की पिटाई की सूचना मिली है.स्थानीय थाना को मौके पर भेजा गया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.