BREAKING NEWS : वैशाली में पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया को मारी गोली

Edited By:  |
BREAKING Pax president cum former mukhiya was shoot by criminals in Vaishali BREAKING Pax president cum former mukhiya was shoot by criminals in Vaishali

VAISHALI:-बड़ी खबर बिहार के वैशाली जिले से है..यहां अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया को गोली मार दी है.इसके बाद परिवार और इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.


मिली जानकारी के अनुसार करताहा थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल के पास गोलीबारी की घटना हुई है. घटारो दक्षिणी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह को अपराधियों ने गोली मारी है.एक ही अपाची बाइक से आए तीन अपराधियों ने उन्हें तीन गोली मारी है.उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है,जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.निजी नर्सिंग होम पर समर्थकों की लगातार भीड़ जुट रही है,वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और आरोपियो ंकी तलाश कर रही है.

हाजीपुर से पंकाज और रिशव की रिपोर्ट