BREAKING NEWS : बगहा में फाइनेंसकर्मी से एक लाख की लूट

Edited By:  |
breaking One lakh looted from finance worker in Bagaha breaking One lakh looted from finance worker in Bagaha

Bagha:-खबर पश्चिम चंपारण के बगहा अनुमंडल क्षेत्र से है,जहां फाइनेंसकर्मी से एक लाख की लूट हो गई है.लूट की यह घटना समेरा थाना क्षेत्र में हुई है.


मिली जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंस कर्मी से एक लाख लूट की घटना उस समय हुई जब वह ग्रामीण क्षेत्र में ऋण की किस्त का वसूली करने गया था. सेमरा मुख्य सड़क पर गोइती पुल के पास पीछे से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया है. पीड़ित फाइनेंस कर्मी बैरिया के थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी है. वहीं शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.