Breaking News : राजधानी पटना के जिम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
Edited By:
|
Updated :10 May, 2024, 01:11 PM(IST)
Reported By:
राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. जक्कनपुर थाना इलाके में भीषण आग लगी है. एक बिल्डिंग में आग लग गई है, इसके उपरी मंजिल पर जिम है. बताया जा रहा है कि ये आग जिम में लगी है. आग लगने के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. आग लगने के बाद इलाके की बिजली काट दी गई है.
बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दमकल वाहन से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग लगने के बाद बिल्डिंग से भारी धुआं उठ रहा है. धुओं का गुबार देख आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग कैसे लगी अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है.