BREAKING NEWS : रांची के बुंडू में चोरी के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार, चोरी के आभूषण के साथ नगद बरामद

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां पुलिस ने बुंडू थाना क्षेत्र के बाबुरामटोली में विगत 17 जनवरी को एक घर में हुई चोरी की घटना में संलिप्त 2 आरोपी युवकों को पकड़ा है. पकड़े गये आरोपियों के पास से चोरी का सोना और चांदी के आभूषण के साथ 90 हजार कैश जब्त किया है.

बताया जा रहा है कि बुंडू थाना अन्तर्गत बाबुरामटोली में पूर्णिमा दत्ता के घर में विगत 17 जनवरी को अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने नगद रुपए सहित जेवरात उड़ा लिए गए थे. घटना के बाद बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बुंडू थाना प्रभारी राज कुमार वर्मा और asi आतिश कुमार की अगुवाई में गठित छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुंडू मछुवा टोली के रहने वाले रमेश मछुवा और किशुन मछुवा को बुंडू मछुवाटोली और तिरिलडीह ग्राम से गिरफ्तार कर लिया और इनके निशानदेही पर चोरी किए गये सोना और चांदी के गहने के साथ नगद 90 हजार रुपये बरामद किया है. वहीं पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.