BREAKING NEWS : जामताड़ा में बाप-बेटा की लड़ाई में हुए एक दूसरे के खून का प्यासा, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

जामताड़ा : बड़ी खबर जामताड़ा से जहां करमाटांड़ थाना क्षेत्र के देवलबाड़ी में पिता और पुत्र के बीच लड़ाई इतनी प्रचंड रुप ले लिया कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों के बीच हो रही झगड़े को शांत कराया. वहीं पुलिस ने घर की तलाशी कर छिपाकर रखे गये एक देसी बंदूक, फरसा एवं लाठी जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.


बताया जा रहा है कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के देवलबाड़ी में बाप-बेटे की लड़ाई होने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने देवलबाड़ी गांव पहुंची. पुलिस को पता चला कि राजु मंडल को अपने बेटा- अनिल मंडल से लड़ाई झगड़ा हो रही है एवं खून खराबा होने की संभावना है. थाना प्रभारी, करमाटांड़ को यह भी गुप्त सूचना मिली कि राजू मंडल अपने घर में अवैध हथियार छुपाकर रखा है. तत्पश्चात वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए थाना प्रभारी, करमाटांड़ के नेतृत्व में छापेमारी किया गया. सूचना पाकर ग्राम- देवलबाड़ी जाकर सत्यापन के क्रम में पाया कि उक्त दोनों बाप-बेटा राजू मंडल एवं अनिल मंडल आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे. राजू मंडल अपने हाथ में फरसा एवं इनका लड़का अनिल मंडल हाथ में लाठी लिए हुए थे तथा आपस में एक दूसरे को जान मारने की बात कर रहे थे. तत्पश्चात दोनों के बीच झगड़ा को शांत कराया गया तथा राजू मंडल एवं अनिल मंडल के घर की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में घर के स्टोर रूम में छिपाकर रखे गये एक देसी मास्केट (बंदूक) बरामद कर जब्त किया गया तथा राजू मंडल एवं अनिल मंडल के हाथ से फरसा एवं लाठी को भी जब्त किया गया. वहीं इस संबंध में करमाटांड़ थाना कांड सं0-96/23 धारा- 25(1-बी) ऐ/26 (आर्म्स एक्ट 1959 दर्ज कर लिया गया और उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.