BREAKING NEWS : धनबाद के निजी अस्पताल में गर्भवती महिला व नवजात की मौत पर परिजनों ने किया जमकर हंगामा
धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से है जहां शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग के पास निजी अस्पताल में गर्भवती महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. परिजनों ने पुलिस से अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लटानी बरवाटॉड निवासी 24 वर्षीयासाजिया खातून को डिलीवरी के लिए परिजन ने बुधवार की शाम निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. बुधवार की देर शाम गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. वहीं डॉ. ने ऑपरेशन करने की बात कह कर परिजनों से पचास हजार रुपये जमा करवा लिया और ऑपरेशन के दौरान कार्डियक अटैक की वजह से महिला की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन उग्र हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. मृतक महिला के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सरायढेला पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुँची और मामले को शांत कराया.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट----