BREAKING NEWS : झरिया में महिला ने छत से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :26 Apr, 2025, 03:36 PM(IST)
झरिया :बड़ी खबर धनबाद से है जहां झरिया स्थित जैन धर्मशाला की छत से 60 वर्षीय महिला ने छलांग लगा ली.घटना स्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बादमौके पर पुलिस पहुंच करजांच में जुट गई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार महिला बीमारी से पीड़ित था.बीमारी से तंग आकर उसने 60 फीट छत से कूद कर जान दे दी. घटना के बादपति का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के समय पति दुकान में था.खबर मिलते ही वह दौड़े दौड़े पहुंचे. झरिया थाना अंतर्गत चार नंबर गुजराती मोहल्ला की घटना है.
झरिया से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---