BREAKING NEWS : धनबाद के निरसा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत, 1 घायल

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

निरसा : बड़ी खबर धनबाद केनिरसा से है. जहां मुग्मा एरिया अंतर्गत राजा कोलियरी स्थित निरसा ओसीपी में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंस जाने से बिरसिंहपुर डांगा पाड़ा निवासी एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए. वहीं मृतक युवक को काफी मशक्कत के बाद पोकलेन मशीन एवं ग्रामीणों की सहायता से अवैध मुहाने से निकाला गया जिसे लेकर परिजन तुरंत वहां से चले गए.

घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए निरसा मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी तीन ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिसमें स्थानीय युवकों की जान गई है. लेकिन कोलियरी प्रबंधन या निरसा प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि कहीं ना कहीं इस अवैध कोयला चोरी में प्रशासन की भी मिलीभगत जरूर है.

उन्होंने कहा कि मैं इससे पूर्व भी बहुत बार इसका विरोध कर चुका हूं जिसके फलस्वरुप मेरे घर पर कोयला तस्करों द्वारा ईंट पत्थरों से हमला किया गया तथा मेरे एवं मेरे परिवार के ऊपर गलत तरीके से एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया जो कि सरासर गलत है. इतनी बड़ी घटना के बाद भी मौके पर प्रशासन का ना होना दाल में काला होने की ओर इंगित तो जरूर करता है. प्रशासनिक अधिकारी यह भी कहते हैं कि पूरे धनबाद जिले में कोयला चोरी का स्तर बिल्कुल शून्य पर आ चुका है. लेकिन इन सारी घटनाओं को देखते हुए यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है कि हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े-लिखे को फारसी क्या. आगे प्रशासन इस घटना पर क्या एक्शन लेती है या हमेशा की तरह इस घटना को भी लीपापोती कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है यह देखने योग्य बात होगी.